नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने गए दो मजदूरों की वहां काम करने के दौरान अचानक मौत हो गई। ये दोनों वहां मेंटेनेंस का काम करने गए थे, और कार्बन फिल्टर सिस्टम की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान दोनों अचानक बेहोश हो गए, इसके बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए बुधवार को पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली स्थित बालाजी एक्शन अस्पताल में हुई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी बृजेश (26) और विक्रम (30) के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब बृजेश अंदर बेहोश होकर गिर गया था, तो तब वहां मौजूद सुपरवाइजर ने विक्रम को उसे देखने के लिए जबरन अंदर भेजा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, अस्पताल...