नई दिल्ली, जुलाई 11 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष परियोजना की शुरुआत करेंगी। इस दौरान वह इस इलाके की एक आवासीय कॉलोनी में बिजली के तारों को भूमिगत करने के लिए अपनी सरकार की पायलट परियोजना का शुभारंभ करेंगी। अधिकारियों ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के बीएच ब्लॉक जनता फ्लैट्स कॉलोनी में इस परियोजना का शुभारंभ करेंगी। इस दौरान उनके साथ विद्युत मंत्री आशीष सूद भी उनके साथ रहेंगे। इस काम की शुरुआत के साथ ही सीएम गुप्ता अपने उस वादे को भी पूरा करने जा रही हैं, जिसे उन्होंने इस साल मार्च में वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में दिल्ली सरकार का वार्षिक बजट 2025-26 पेश करते हुए किया था। उन्होंने शहर की सुरक्षा और सौंदर्य को बढ़ाने...