नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली के नरेला इलाके में लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के मकसद से लोक निर्माण विभाग ने यहां रेलवे लाइन पर एक फ्लाईओवर और अंडरपास सहित लगभग 1 किलोमीटर लंबे रोड कॉरिडोर के निर्माण पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि खेड़ा कलां साइट से गुजरने वाली दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर फिलहाल एक मानवयुक्त रेलवे क्रॉसिंग है, जिसकी वजह से पीक आवर्स में इस रूट पर भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसी से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए यहां पर नए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस काम का कुछ हिस्सा रेलवे करेगा, जबकि फ्लाईओवर का निर्माण PWD द्वारा किया जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे रोड कॉरि...