नई दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली के कई इलाकों में 2 दिन पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान या तो वाटर सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी या बहुत कम प्रेशर से पानी आएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा है कि तकनीकी कार्यों से 31 मई की शाम और एक जून की सुबह कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने 31 मई की शाम और एक जून की सुबह पानी की सप्लाई को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार तकनीकी कार्यों के कारण कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद या कम दबाव से सप्लाई हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, 1000 मिमी डायमीटर की नई महरौली वॉटर मेन लाइन को जोड़ने के लिए डियर पार्क पंपिंग स्टेशन परिसर, आईआईटी गेट नंबर 2, अरविंदो मार्ग और पीडब्ल्यूडी स्टोर अरविंदो मार्ग पर इंटरकनेक्शन का क...