नई दिल्ली, जून 16 -- दिल्ली के अशोक विहार के जेलरवाला बाग में सोमवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधीनस्थ विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुलडोजर के तहत 300 से ज्यादा अवैध मकान ध्वस्त कर दिए गए। इसमें कई झुग्गियों की जगह पर अवैध रूप से दो से तीन मंजिला इमारत बना ली गई थी। एसटीएफ में डीडीए, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा।ढाई सौ से अधिक सिपाही रहे तैनात सुबह आठ बजे के बाद डीडीए के साथ अन्य विभाग बुलडोजर लेकर जेलरवाला बाग की झुग्गियों पर पहुंचे। दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) व अन्य सुरक्षा बलों के ढाई सौ से अधिक सिपाही मौके पर दिन भर तैनात रहे। मुख्य सड़क ...