नई दिल्ली, जून 2 -- उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक सुनसान जगह पर एक अज्ञात शख्स की लाश पाई गई। शख्स को गोली लगी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब छह बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें मुखमेलपुर गांव के पास एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक सुनसान जगह पर जली हुई लाश को बरामद की। मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि लाश को आग के हवाले करने से पहले उसके कान के पास गोली मारी गई थी। मृतक के कपड़े भी आंशिक रूप से जले थे। इससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। घटनास्थल के पास से एक खाली कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य जुटाने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई।...