कोटद्वार, सितम्बर 6 -- लगातार आंदोलन के बाद भी पुरानी पेंशन बहाली के संबध में सरकारों द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संगठन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि संगठन जल्द ही पुरानी पेंशन बहाली को दिल्ली कूच करेगा। शुक्रवार देर शाम को राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित संगठन की बैठक में कर्मचारी व अधिकारियों ने उपवास रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि संगठन पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठा रहा है। इसके लिए समय-समय पर अंदोलन भी चलाए गए, लेकिन अब तक सरकारों द्वारा समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। कहा कि जब पांच वर्ष की सेवा देने वाले विधायक व सांसदों को पेंशन सुविधा मिल सकती है तो फिर कर्मचारी व अधिकारियों को क्यों नहीं। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मांग को ले...