नई दिल्ली, अगस्त 25 -- राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा जाम लगने वाली 28 सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस गूगल की मदद से यातायात चला रही है। इन सड़कों पर गूगल मैप से निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान सड़क के जिस हिस्से में जाम दिखता है, उसके पास मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तुरंत इसकी जानकारी दी जाती है। वह तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने का काम करते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी गूगल मैप के जरिये इन सड़कों पर निगरानी रखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए पुलिस ने 'ए श्रेणी' की 28 प्रमुख सड़कों को चिन्हित किया है, जहां सबसे ज्यादा जाम लगता है। खासतौर पर सुबह और शाम के व्यस्त समय में इन मार्गों पर स्थिति गंभीर हो जाती है। ऐसे में अधिकारियों के निर्देश पर अब गूगल के जरिये रि...