नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली में प्रदूषित हवा का असर पुरुषों के फेफड़ों पर महिलाओं की तुलना में अधिक पड़ रहा है। काम से लौटते समय ट्रैफिक में फंसे वाहन में बैठना या भीड़भाड़ वाले फुटपाथों पर चलना पुरुषों के लिए ज्यादा नुकसानदायक साबित हो रहा है। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली और नोएडा की एक पर्यावरण परामर्श संस्था के शोधकर्ताओं ने 2019 से 2023 के बीच दिल्ली के 39 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के आंकड़ों का विश्लेषण किया। अध्ययन के अनुसार, बैठे रहने की स्थिति में पुरुषों के फेफड़ों में पीएम 2.5 कणों का जमाव महिलाओं से करीब डेढ़ गुना अधिक पाया गया। वहीं चलते समय पुरुष लगभग 20 प्रतिशत अधिक प्रदूषण सांस के जरिए अंदर लेते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि पुरुषों में सांस लेने की क्षमता और हवा का प्र...