राहुल मानव, अक्टूबर 17 -- दिल्ली की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है। डीडीए की दिल्ली टावरिंग हाइट्स नाम की इस बिल्डिंग में कुल 1026 प्रीमियम 2 बीएचके फ्लैट हैं। इन फ्लैटों को ई-नीलामी के जरिए बोली लगाकर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन फ्लैटों की कीमत और इनकी नीलामी प्रक्रिया के बारे में। अब दिल्ली टावरिंग हाइट्स राजधानी की सबसे ऊंची इमारत कहलाएगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को डीडीए टावरिंग हाइट्स - नई प्रीमियम आवासीय योजना लॉन्च कर दी है। इस आवासीय योजना के तहत 1026 प्रीमियम 2 बीएचके फ्लैटों को खरीदार ई-नीलामी के जरिए बोली लगाकर खरीद सकेंगे। डीडीए प्रशासन के अनुसार डीडीए टावरिंग हाइट्स 30 हेक्यटेयर (लगभग 74 एकड़) में पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में ईस्ट दिल्ली हब को विकसित किया गया है। इसमें अर्बन सेंटर, इंटीग...