नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- राजधानी दिल्ली की सड़कों पर बुधवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। दशहरा और दुर्गा पूजा के उत्सवी उमंग ने सड़कों पर ऐसा जाम लगाया कि घंटों लोग गाड़ियों में फंसे रहे। दिल्लीवासियों ने इसे 'ट्रैफिक इमरजेंसी' का नाम दिया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, जिसका काम है सड़कों को सुचारू रखना, इस हंगामे में कहीं नजर नहीं आई।सड़कों पर हाहाकार, जाम ने तोड़ा सब्र का बांध सुबह से लेकर देर शाम तक, दिल्ली की प्रमुख सड़कें ओखला-नोएडा लिंक रोड, NH48 की ओर धौला कुआं, आउटर रिंग रोड, रिंग रोड, सावित्री फ्लाईओवर, चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस, मूलचंद, हौज खास, खानपुर, अश्रम अंडरपास, मुकरबा चौक, आजादपुर मंडी राउंडअबाउट और पूर्वी दिल्ली के कई इलाके जाम की चपेट में रहे। एक सीनियर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने नाम न...