नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- राजधानी दिल्ली में अब हवा और सड़कें दोनों साफ होंगी। शहर की सैर को और सुगम बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 2,800 नई इलेक्ट्रिक बसें लाने का मेगा प्लान तैयार किया है। ये बसें न सिर्फ पर्यावरण को बचाएंगी, बल्कि यात्रियों को भी शानदार अनुभव देंगी। केंद्र सरकार की पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत ये कदम दिल्ली को और ग्रीन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।2,800 बसों का बेड़ा टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की सड़कों पर जल्द ही 2,500 12-मीटर लंबी लो-फ्लोर एसी बसें और 300 9-मीटर लंबी एसी बसें फर्राटा भरेंगी। इन बसों को लाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभी दिल्ली में करीब 2,100 इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही दौड़ रही हैं और अब ये नया बेड़ा शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करेगा।हाई-टेक फीचर्स से लैस बसें ये न...