नई दिल्ली, जुलाई 26 -- दिल्ली में लूटपाट का विरोध करने पर एक बिहारी युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह वारदात शनिवार सुबह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर बस स्टैंड के पास उस वक्त हुई जब पीड़ित घर लौट रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उन्होंने उसे मार डाला। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मकबूल अकरम (20) के रूप में हुई है, जो कि फरीदाबाद में रहता था और मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शनिवार तड़के अज्ञात हमलावरों द्वारा लूटपाट की कोशिश का विरोध करने पर अकरम की हत्या कर दी गई। उसके सिर में चोट के निशान थे, जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने...