नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दिल्ली की गलियों से लेकर आसमान तक, अब पुलिस की नजर हर कोने पर होगी। दिल्ली पुलिस ने सभी 15 जिलों को हाई-टेक ड्रोनों से लैस कर दिया गया है। ये कोई साधारण खिलौने नहीं, बल्कि अपराध की जड़ों तक पहुंचने वाले सुपरहीरो हैं। कुल 75 ड्रोन हैं, जिसमें एक विशालकाय, 15 मध्यम आकार के और 59 छोटे-छोटे चपल पंछी शामिल हैं। ये ड्रोन निगरानी, अपराध स्थल की फोटोग्राफी, ट्रैफिक जाम सुलझाने से लेकर आपदा में जान बचाने तक हर काम आएंगे।महिला पुलिसकर्मी संभाल रहीं कमान टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन ड्रोनों की कमान संभाल रही हैं 108 बहादुर महिला पुलिसकर्मी, जिन्हें 'ड्रोन क्वीन्स' कहना बिलकुल गलत नहीं होगा। बाजारों की रौनक, त्योहारों की चमक-धमक या अचानक कोई इमरजेंसी.. ये महिलाएं आसमान से लाइव फुटेज भेजकर कंट्रोल रूम को पल-पल की खबर दें...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.