नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली की यातायात पुलिस ने मंगलवार को दो ट्रैफिक एडवायजरी जारी करते हुए शहर के लोगों को परेशानी से बचने के लिए कुछ मार्गों से नहीं निकलने की सलाह दी है। पुलिस ने बताया कि रखरखाव से जुड़े कई तरह के काम होने की वजह से द्वारका एक्सप्रेसवे की सुरंग अगली सूचना तक दोनों तरफ के यातायात के लिए बंद रहेंगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मधुबन चौक पर चल रहे फुटओवर ब्रिज के लिए DMRC के हिस्से के निर्माण कार्य के कारण, चौराहे पर यातायात 90 दिनों तक प्रभावित रहेगा। पुलिस ने इन दोनों मार्गों से गुजरने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग सुझाते हुए उनका इस्तेमाल करने की सलाह दी है।अगली सूचना तक द्वारका एक्सप्रेस-वे टनल यातायात के लिए बंद यातायात सलाह जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि निर्धारित रखरखाव, सफाई और बुनियादी ढांचे से जुड़े...