नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती-भागती CNG बसें अब रिटायर होकर नई जिंदगी जीने को तैयार हैं। दर्जनों बसों को अलविदा कहने के बाद, दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTIDC) ने कमाल का प्लान निकाला है। अब इन्हें बदलकर छोटी-छोटी दुकानें और खाने-पीने के स्टॉल बना दिया जाएगा।कश्मीरी गेट ISBT के सामने खड़ी की बस सबसे पहले एक बस को चुना गया है, जो कश्मीरी गेट ISBT के ठीक सामने खड़ी है। DTIDC ने इसके लिए टेंडर निकाला है। कोई भी रिटेल वाला या फूड वेंडर इसे तीन महीने के लिए किराए पर ले सकता है। बस के अंदर पूरी दुकान सजकर तैयार है। इसमें काउंटर, लाइट और शेल्फ जैसी सुविधाएं हैं। अगर ये प्रयोग सफल हुआ, तो लाइसेंस और तीन महीने बढ़ाया जा सकता है।100 बसें पहले ही रिटायर, और आ रही हैं इस साल DTC ने 100 CNG बसों को फ्ली...