भभुआ, जनवरी 22 -- जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, नदी संरक्षण, जन-जागरूकता का इनाम मिलेगा भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के जिला परियोजना अधिकारी मोहन कुमार सिंह को इस वर्ष दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस आशय का आमंत्रण पत्र जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के माध्यम से भेजा गया है। श्री सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य, जन प्रतिनिधित्व, जनहित में किए गए प्रयासों एवं प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है। इसके साथ ही जिले के लिए यह भी गौरव का विषय है कि मोहन कुमार सिंह को पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा तथा उसकी सहायक नदियों के संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'जल योद्धा' के रूप में विशेष अतिथि के रूप म...