नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आने वाले शकुर बस्ती में एक ट्रेन के तीन डिब्बों के बेपटरी होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, बेपटरी होने वाली ट्रेन पार्सल वैन थी। यह हादसा सीमेंट साइड के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे की तरफ हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। डिब्बों के बेपटरी होने की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे के चलते कुछ देर तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। करीब तीन घंटे में की मशक्कत के बाद ट्रैक पर सभी कोच को चढ़ाया गया, जिसके बाद यह पार्सल वेन रवाना हुई। खबर अपडेट हो रही है...

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...