नई दिल्ली, जुलाई 8 -- सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। भोलेनाथ की भक्ति में रंग जाने का यह पावन समय हर साल श्रद्धालुओं के जीवन में नई ऊर्जा और आस्था लेकर आता है। शिवभक्त पूरे सावन महीने में सोमवार का व्रत रखते हैं, भगवान को जल अर्पण करते हैं, साथ ही शिव भक्त इस पवित्र महीने में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की भी कामना करते हैं। हालांकि हर किसी के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में स्थित इन 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कर पाना संभव नहीं होता। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में ही एक ऐसा पावन स्थल है, जहां एक ही स्थान पर सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस पवित्र स्थल के बारे में।आस्था का अद्भुत केंद्र है गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक की संकरी गलियों और ऐतिहासिक धरोहरों के ...