नई दिल्ली, अगस्त 18 -- पुरानी दिल्ली की तंग गलियों और लाल किले के पास बसा मीना बाजार, इतिहास और वर्तमान का अनोखा संगम है। कभी यह जगह मुगलों के 'शाही डेटिंग स्पॉट' के तौर पर भी जानी जाती थी। आज यह जगह आम लोगों के लिए सबसे सस्ता और भीड़भाड़ वाला बाजार है। आइए ले चलते हैं, इसी मीना बाजार के इतिहास और वर्तमान की सैर पर।शाही हरम की औरते ही लगाती थीं दुकानें आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बाजार में सिर्फ महिलाएं ही दुकान सजाती-लगाती थीं। यानी यहां की दुकानदार केवल शाही हरम की औरतें ही होती थीं। इसके पीछे की वजह थी, इस बाजार का आयोजन। मुगल काल में मीना बाजार का आयोजन खास तौर पर शाही महल के भीतर होता था। यहां इत्र, गहने, कपड़े, किताबें, सजावटी सामान जैसे कीमती सामान बिकते थे। यह भी पढ़ें- पढ़िए दुनिया के सबसे महंगे बाजार में शुमार दिल्ली के 'खान मा...