नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली से काठमांडू के बीच डीटीसी की अंतरराष्ट्रीय बस सेवा में कर्मचारियों की कमी बाधा बनने लगी है। इसके चलते डीटीसी के ईस्ट जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी डिपो प्रबंधक को पत्र जारी कर कांट्रेक्टर पर नियुक्त दो कंडक्टर मांगे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक (पूर्व) की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया कि अंबेडकर टर्मिनल (दिल्ली गेट) पर स्टाफ की कमी के चलते बस सेवा प्रभावित हो रही है। दिल्ली-काठमांडू के बीच बसों के सुचारु संचालन के लिए दो कंडक्टरों की आवश्यकता है, जिन्हें इस रूट पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस सूचना को अपने-अपने डिपो के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करें, ताकि इस रूट पर तैनाती की सहमति देने वाले संविदा कंडक्टर आवेदन कर सकें। उन्होंने सात ज...