महाराजगंज, अगस्त 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर का दिल्ली सेंट्रल बोर्ड इनडायरेक्ट टैक्स कस्टम के अधिकारियों ने दौरा किया। आयात-निर्यात राजस्व के संबंध में स्थानीय अधिकारियो से जानकारी ली। सीमा पर नेपाल से आने-जाने वाले सामानों की जांच कर तस्करी रोकने के निर्देश दिए। सोनौली कस्टम कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे योगेंद्र गर्ग मेम्बर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सीबीआईसी दिल्ली ने सोनौली कस्टम कार्यालय के अभिलेखों की जांच की। साथ ही भारत से नेपाल जा रहे माल सामान के जांच की प्रकिया सहित आयात निर्यात एवं राजस्व के सम्बंध में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि क्या काम ऑनलाइन हो रहा है और आफ लाइन कितना काम हो रहा है? इसमें कितना सुधार हो सकता है, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी और बेहतर की...