नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर गुरुवार को एयर इंडिया के A350 एयरक्राफ्ट के एक इंजन में एक कंटेनर फंस गया, जिससे जेट का इंजन खराब हो गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि शायद प्लेन में सवार किसी यात्री के द्वारा बनाया गया है। इस वीडियो में एयरक्राफ्ट टैरमैक पर खड़ा दिख रहा है और उसके चारों ओर ग्राउंड स्टाफ मौजूद दिखाई दे रहा है। वीडियो में इंजन को हुआ नुकसान भी देखा जा सकता है। इस घटना को लेकर फिलहाल एयर इंडिया का बयान नहीं आया है।22 दिसंबर को भी एक विमान के इंजन में आई थी खराबी बता दें कि इससे पहले भी एयर इंडिया के विमान के इंजन में खराबी की घटना सामने आ चुकी है, जिसके कारण दिल्ली से महाराष्ट्र के मुंबई जा रहे विमान को बीच हवा से ही वापस लौटना पड़ा था। इंजन में खराबी की यह घटना 22 दिस...