नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल ही में कस्टम विभाग के अधिकारियों को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने एक विदेशी नागरिक के पास से करीब 28 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद की। इस बारे में एक प्रेस नोट जारी करते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि जिस विदेशी नागरिक के पास से यह करेंसी बरामद हुई, वह तुर्किये देश का रहने वाला है और तस्करी करके इन नोटों को ले जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आकस्मिक जांच के दौरान जब यात्री को रोककर उसकी तलाशी ली, तो इस दौरान उसके पास से सामान में छुपाकर रखी गई यह विदेशी करेंसी बरामद हुई। उसके पास से कुल 23,750 यूरो और 3,500 डॉलर के नोट मिले। भारतीय मुद्रा में जिसकी कुल कीमत 27,74,100/- (कुल सत्ताईस लाख चौहत्तर हजार एक सौ रुपए...