नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने एक भारतीय यात्री को सोने की स्मगलिंग करते हुए धर दबोचा। आरोपी की पहचान एक स्पेयर पार्ट्स कंपनी के सीईओ के रूप में हुई है और उसके पास से स्पेयर पार्ट्स में छुपाकर रखा गया करीब सवा करोड़ रुपए का 1.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। यह घटना 15 नवंबर को उस वक्त हुई जब वह शख्स सिंगापुर से आई फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचा था। आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग ने बताया कि अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर एक भारतीय यात्री को 15 नवंबर को ग्रीन चैनल से निकलते समय रोका गया था। वह सिंगापुर से फ्लाइट संख्या AI-2383 से आ रहा था। इसके बाद जब उसके सामान की एक्सरे स्कैनिंग की गई तो इस दौरान कोई संदि...