नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली एयरपोर्ट पर आज भी हवाई सफर में रुकावट जारी है। यहां आने-जाने वाली उड़ाने रद्द चल रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आज मंगलवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल 131 फ्लाइट कैंसिल हुईं। इनमें 52 जाने वाली और 79 आने वाली फ्लाइट कैंसिल हुईं। जानिए क्या वजह रही? बीते दिनों से इंडिगो फ्लाइट की उड़ाने लगातार रद्द हो रही हैं। ऐसे में उनकी उड़ाने सामान्य होने की खबर सामने आने लगी है। इस बीच दिल्ली के आईजीआई से 131 उड़ानों के रद्द होने की वजह धुंध बताई गई है। हालांकि सोमवार की तरह मंगलवार को धुंध नहीं देखा गया, लेकिन उड़ानों में देरी और केंसिलेशन का प्रभाव आज भी देखा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया- धुंध के कारण कम दृश्यता के चलते ये उड़ाने रद्द हुई हैं। इससे पहले सोमवार को 228 उड़ाने रद्द ...