नई दिल्ली, जून 27 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली। गुरुवार सुबह मिली इस धमकी के बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बाद में दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इसे एक अफवाह घोषित कर दिया। धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार सुबह बम की धमकी मिली, जो बाद में झूठी निकली। यह धमकी चालक दल के एक सदस्य को सुबह 4:42 बजे एक कागज पर लिखी मिली थी। बम की धमकी मिलने के बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बाद में दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इसे महज एक अफवाह घोषित कर दिया। यह धमकी हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर मिली थी, जहां से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। धमकी भरा कागज मिलने के बाद तुरंत इमरजेंसी रिस्पांस की गई। धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए...