रणविजय सिंह, दिसम्बर 6 -- Delhi AIIMS में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधाएं बढ़ने के साथ वेटिंग कम होने वाली है। दिल्ली एम्स के जनरल सर्जरी विभाग के साथ अब यूरोलॉजी विभाग में भी किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस विभाग के डॉक्टरों ने एक वर्ष में 21 मरीजों की किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी कर उन्हें नई जिंदगी दी है। खास बात यह कि यूरोलॉजी विभाग ने अगले वर्ष किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी दोगुना से ज्यादा बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।कम होगी वेटिंग Delhi AIIMS यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि एम्स में अब दो विभागों विभागों द्वारा किडनी प्रत्यारोपण का कार्यक्रम संचालित किए जाने से अधिक मरीजों की किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी हो सकेगी। इससे किडनी प्रत्यारोपण के लिए वेटिंग कम होगी।पहले थी सुविधाओं की कमी एम्स में 40 वर्ष से अधिक समय से किडनी...