नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिल्ली एम्स में कार्डियक सर्जरी के विभागाध्यक्ष को शनिवार को पद से हटा दिया गया। यह कार्रवाई एक महिला नर्सिंग अधिकारी की ओर से उन पर लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों के बाद की गई है। एम्स के निदेशक ने कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष का दायित्व अब डॉक्टर एके बिसोई से हटाकर इसी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर वी. देवा गुरु को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार, बीती 30 सितंबर को एक महिला नर्सिंग अधिकारी ने दिल्ली एम्स के कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर शिकायत दी थी। इसके बाद नर्सिंग यूनियन ने भी महिला का समर्थन किया और तीन अलग-अलग तारीखों पर एम्स के डायरेक्टर को शिकायती पत्र देकर कार्डियक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की थी। सबक सिखाने की धमकी देने का आरोप : य...