नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 4.4 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है। आईएमडी ने आज दिल्ली के सभी जिलों के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 5 स...