नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में प्रदूषण की स्थिति को बिगड़ता देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ग्रैप उप समिति ने पूरे एनसीआर में तत्काल प्रभाव से ग्रैप का तीसरा चरण लागू करने और उसके तहत सभी उपाय लागू करने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निवारक कदम और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार शाम को 4 बजे 343 दर्ज किया गया था, बढ़ते रुझान को दर्शाते हुए शुक्रवार 4 बजे 354 दर्ज किया गया। इसके अलावा, आईएमडी और आईआईटीएम द्वारा मौसम एवं मौसमी परिस्थितियों के पूर्वानुमान के अनुसार, कम हवा की गति, स्थिर वातावरण, प्रतिकूल मौसमीय परिस्थितियों तथा प्रदूषकों के फैलाव के अभाव के कारण आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत एक्यूआई 400 के स्तर को...