नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दिल्ली में शराब के शौकीनों ने राज्य सरकार को खुश होने का मौका दे दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राज्य में शराब की बिक्री पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस बात की गवाही दिल्ली सरकार की तरफ से जारी शराब बिक्री के आंकड़े दे रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में दिल्ली सरकार ने शराब बेचकर करीब 2,662 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इस दौरान शराब बेचने वाले चारों निगमों ने 16.96 करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें बेचीं हैं। यह आंकड़ा पिछले साल इसी तिमाही में बिकी शराब की बोतलों की संख्या से एक करोड़ से भी ज्यादा है। ऐसे में यह सरकार के लिए खुश होने का मौका इसलिए है, क्योंकि इससे उसे 7,000 करोड़ रुपए के एक्साइज टैक...