नई दिल्ली, जनवरी 21 -- दिल्ली में होली और दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर देने की योजना को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी। होली पर लाभार्थियों को पहले सिलेंडर की कीमत सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।कैबिनेट ने दी मंजूरी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना के लिए 300 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। भाजपा ने चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार की मुहर लगने के बाद इस संबंध में आदेश सीधे संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। वहां से महिलाओं के बैंक खाते में राशि भेजने की तैयारी की जाएगी। आगामी चार मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पूर्व दिल्ली में रहने वाली पात्र महिलाओं (राशन कार्ड धारक) को दिल्ली सरकार द्वारा सिलेंडर की राशि उनके बैंक खाते में...