नई दिल्ली, मई 28 -- दिल्ली के बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों की मासिक पेंशन 500 रुपये बढ़ाने पर समाज कल्याण विभाग ने काम शुरू कर दिया है। इसका मसौदा तैयार कर कैबिनेट ने वित्त विभाग को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। वर्तमान में दिल्ली सरकार 4.60 लाख बुजुर्गों, 1.35 लाख दिव्यांगों को हर महीने पेंशन देती है। अलग-अलग श्रेणी में इन्हें 2000 और 2500 रुपये पेंशन दी जाती है। इस पर हर वर्ष करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। पेंशन में वृद्धि के बाद बुजुर्गों और दिव्यांगों को 2500 और 3000 रुपये मिलेंगे। इससे सरकारी खजाने पर करीब 500 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। हालांकि, सरकार के सूत्रों की मानें तो पेंशन वृद्धि के साथ पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों की जांच की जाएगी। यह...