नई दिल्ली, अगस्त 10 -- दिल्लीवालों के लिए एक बड़ी खबर है। जी हां, क्योंकि दिल्ली के एरोसिटी (IGI एयरपोर्ट के पास) में टेस्ला (Tesla) इंडिया अपना दूसरा शो रूम और एक्सपीरियंस सेंटर खोलने जा रही है। मुंबई के BKC में पहला सेंटर खोलने के बाद, यह कदम टेस्ला (Tesla) के भारत में तेजी से विस्तार की रणनीति का हिस्सा है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर! टेस्ला इस जगह पर खोलने जा रही नया शोरूमकहां मिलेगी टेस्ला मॉडल Y? दिल्ली के नए शो रूम में आपको टेस्ला (Tesla) की मॉडल Y (Model Y) खरीदने और करीब से अनुभव करने का मौका मिलेगा। यह SUV भारत में CBU (Completely Built Unit) के तौर पर लाई जा रही है, यानी पूरी तरह से तैयार गाड़ी विदेश से आयात होगी।दो वैरिएंट और दमदार परफॉर्मेंस भारत में मॉडल Y (Model Y) दो...