नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली-एनसीआर में सूरज की तपिश ने गर्मी बढ़ा दी है। अपनी पूरी ताकत दिखा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस सितंबर में पहली बार तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। वहीं आज आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज धूप दिल्लीवालों को खूब परेशान करेगी। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जो रात में हल्की राहत दे सकता है।अगले कुछ दिन बारिश की उम्मीद कम आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, 17 से 21 सितंबर तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच रहेगा। इस दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है, यानी दिल्ली को अभी सूखा और गर्म मौसम झेलना पड़ेगा। हालांकि, स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट ने थोड़ा अलग अनुमान जताया है। उनके मुताबिक, 17 और 18 सितंबर को दिल्ली-...