नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा पर भीड़ और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। आज जाम से बचने के लिए आप ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। शाम 3 से लेकर रात 12 बजे तक आवाजाही पर रोक: ट्रैफिक पुलिस ने शाम 3 से लेकर रात 12 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। खासतौर पर उन इलाकों में जहां दशहरा मेला, रामलीला और पुतला दहन का आयोजन हो रहा है।यहां पार्किंग की व्यवस्था जिन लोगों के पास खास पार्किंग पास नहीं हैं, वे अपनी गाड़ी माधव दास पार्क (एएसआई पार्किंग 2ए), तिकोना पार्क (नंबर 3), सुनहरी मस्जिद (टी-5), परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमैक्स मॉल और चर्च मिशन रोड सहित इन तय जगहों पर पार्क कर सकते हैं।दक्षिणी दिल्ली : पंचशील से ग्रेटर ...