नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में रविवार रात मछली पार्क में हुई 23 वर्षीय नीतीश खत्री पर उसके ही दोस्तों ने चाकू से 90 से ज्यादा वार किए थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने 90 वार के बाद नीतीश का गला काट दिया था, जिससे उसके बचने की कोई उम्मीद ही ना रहे। आरोपी पार्टी करने की बात कहकर उसके घर से उसे बुलाकर लाए थे। किशनगढ़ थाना दोनों आरोपी मोहित महलावत उर्फ मन्नू और लक्की उर्फ टन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले दो माह से नीतीश से बदला लेना चाहते थे और रविवार रात चाकू लेकर ही उसके घर गए थे। पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू, मृतक का फोन और खून से सने कपड़े बरामद किए है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नितेश और आरोपी मोहित व लक्की तीनों दोस्त थे। उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बा...