नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में शोर का स्तर बढ़ा हुआ है। इसके पीछे की वजह, कांवड़ियों द्वारा निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में ट्रकों पर बंधे तेज आवाज वाले स्पीकर और बूम बॉक्स हैं। नियमों के उल्लंघनों के बावजूद दिल्ली पुलिस देखने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। अलग-अलग इलाकों में ध्वनि का स्तर तय मानकों से कहीं ज्यादा पाया गया, जो कि दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।जानिए ध्वनि का स्तर कहां-कितना रहा दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के कांवड़ रूट पर सबसे बुरा हाल है। शाहदरा में सबसे ज्यादा डेसीबल का स्तर दर्ज किया गया है। मंगलवार शाम 6 बजे से रात 10 बजे की बात करें तो यहां औसत डेसीबल का स्तर 87.5 था। इसके बाद रोहिणी में औसत स्तर 75.6 डेसीबल था, जो कि शांत इलाका है। अन्य इलाको...