प्रमुख संवाददाता, जनवरी 24 -- यूपी में कानपुर के धनकुट्टी में गुरुवार की रात पकड़े गए हवाला कारोबार के तार दिल्ली, मुंबई और गुजरात के साथ ही अन्य प्रदेशों से जुड़े हैं। यहां से नेपाल में भी हवाला का पैसा भेजा जाता है। जांच में सामने आया कि कई बड़े उद्योगपति भी इसके जरिये दूसरे प्रदेशों में रकम भेजते रहे हैं। आगरा के गैंगस्टर अंकुश मंडल का नाम सामने आने पर पुलिस इससे अपराधियों के भी जुड़े होने की बात कह रही है। अंकुश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बड़ा बुकी बताया जाता है। एडीसीपी ऑपरेशन सुमित सुधाकर रामटेके की टीम ने गुरुवार देर रात धनकुट्टी स्थित रमाकांत गुप्ता के घर पर दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 61 किलो 840 ग्राम चांदी और 2.26 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनकुट्टी के रमाकांत गुप्ता, किदवई ...