मोतिहारी, जुलाई 8 -- मोतिहारी। आल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन के मोतिहारी शाखा की मासिक बैठक सोमवार को बापूधाम मोतीहारी स्टेशन पर हुई। अध्यक्षता राकेश कुमार त्रिपाठी व संचालन एएन पटेल ने की। मोहम्मद शफीक ने एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के समस्याओं को सूचिबद्ध किया। बैठक के अंत मे सर्वसम्मति से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से हाल में अवकाश प्राप्त स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार को उपाध्यक्ष के खाली पद पर चुनाव किया गया। सदस्यों ने आशा जताई कि ट्रेड यूनियन के पुराने कामरेड दिलीप कुमार के इस संगठन से जुड़ने से संगठन में नयी जान आऐगी। इस मौके पर दिलीप कुमार ने कहा कि एसोसिएशन ने उन्हें जो दायत्वि सौंपा है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...