गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- दिलदारनगर (गाजीपुर)। ठंड के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर अब तक रैन बसेरे की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ट्रेन छूटने के बाद रात में रुकने वाले यात्रियों को कड़ाके की ठंड में प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय या खुले परिसर में ही समय बिताने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्टेशन पर न तो अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है और न ही ठंड से बचाव के लिए कंबल या अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गौरतलब है कि ठंड को देखते हुए गाजीपुर सिटी स्टेशन पर यात्रियों के लिए अस्थायी रैन बसेरे और ठहरने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन दिलदारनगर जैसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे यात्रियों में नाराजगी है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए ज...