भभुआ, अक्टूबर 31 -- रामगढ़ में 151599 पुरुष और 134211 महिला मतदाता कर सकेंगे मतदान चुनावी बिसात पर शह और मात के खेल में कई दांव आजमा रहे हैं प्रत्याशी रामगढ़, एक संवाददाता। बक्सर संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा में चुनाव की जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। एक साल पहले हुए उपचुनाव के नतीजे ने फाइनल चुनाव को रोचक बना दिया है। यहां के प्रत्याशी चुनावी बिसात पर शह और मात के खेल में कई दांव आजमा रहे हैं। मतदान 11 नवंबर को होगा। इससे पहले कई समीकरण बनेंगे-बिगड़ेंगे। यहां के 2 लाख 86 हजार 876 मतदाता मतदान करेंगे। इस सीट पर 151599 पुरुष व 134211 महिला मतदाता हैं। इनके अलावा 1063 सेवा मतदाता और तीन थर्ड जेंडर वोटर हैं। चुनावी अखाड़े के पहलवान प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। बक्सर संसदीय क्षेत्र की यह हॉट पॉलिटिकल सीट पर एनडीए व महागठबंधन की प...