पीलीभीत, जनवरी 25 -- पीलीभीत, संवाददाता। टनकपुर हाईवे पर स्थित ग्राम दियूनी केसरपुर में एक खेत में दगा हुआ सेल पड़ा मिला। खेत की ओर गया एक किशोर उसको गांव में ले आया। गांव में संदिग्ध वस्तु देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी समेत कोतवाली पुलिस और फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सेल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सेल एसएसबी का होना पाया गया है। दरअसल जिस जगह सेल पड़ा मिला है,वहां पर पुलिस की फायरिंग वट है और उसमे दो दिन पूर्व एसएसबी के फायरिंग की थी। शनिवार शाम सात बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दियूनी केसरपुर निवासी 10 वर्षीय मयंक पुत्र राजेंद्र यादव अपने खेत पर गया था। इस दौरान उसको खेत पर एक सेल पड़ा मिला। सेल दगा हुआ था। मयंक ने सेल पड़े होने की सूचना ग्रामीणों को दी। इसके ...