अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बुधवार से दो अक्तूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान के तहत अकबरपुर नगर पालिका ने जागरूकता अभियान चलाया। नागरिकों से शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की। मंगलवार को सभी वार्डों में वृहद स्तर पर स्वच्छता की शपथ दिलाने का कार्यक्रम हुआ। जिसमें जन प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर शामिल हुए। नगर पालिका ने मंगलवार को डॉ गणेश कृष्णा जेटली इंटर कॉलेज संघतिया तथा मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज तमसा मार्ग पर स्वच्छता पर शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें अधिशासी अधिकारी बीना सिंह के साथ स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में स्वच्छता और कचरे के निस्तारण करने का तरीका बताया गया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ हनुमान सिंह एवं बाब...