सहरसा, जून 12 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सलखुआ प्रखंड अंतर्गत बुधवार को कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में सिमरी बख्तियारपुर के नवपदस्थापित एसडीओ आलोक रॉय ने चानन, कबीरा, अलानी एवं साम्हरखुर्द पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम चनान पंचायत के बहुचर्चित डेंगराही घाट पहुंच वहां चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। जहां पुल की पीलर को ढलाई करते देख वहां तैनात जेई से गुणवत्ता के बारे में आवश्यक जानकारी लिया। साथ ही बाढ़ के मौसम को देखते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय डेंगराही, मध्य विद्यालय सहुरिया बसाही, प्राथमिक विद्यालय शिशवा, मध्य विद्यालय कबीरा, मध्य विद्यालय कामास्थान एवं रैठी सहित विभिन्न बूथ केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की कमियों को देखकर ससमय व्यवस्था दु...