कटिहार, दिसम्बर 25 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड क्षेत्र के गंगा नदी उसपार बकिया सुखाय पंचायत के दियरा क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कहलगांव एनटीपीसी के तहत हायर झुम्मर वाला टॉवर लगाने के लिए कोलकाता से आई सर्वे टीम द्वारा स्थल जांच के दौरान जमीन से अचानक ज्वलनशील गैस का रिसाव होने लगा। जानकारी के अनुसार, सर्वे टीम किसान बंटी यादव के खेत में पाइलिंग (बोरिंग) का कार्य कर रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर से गैस निकलने लगी, जिससे मौके पर मौजूद सर्वे कर्मी और किसान घबरा गए। घटना की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में कौतूहल फैल गया। स्थानीय लोगों ने स्थिति की पुष्टि के लिए माचिस जलाकर देखा, तो गैस में आग लग गई। इसके बाद यह चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। अचानक हुई इस घटना से क्षे...