बगहा, दिसम्बर 30 -- बेतिया, कार्यालय संवाददाता। पूस का पाला फुहाड़ की तरह पड़ना शुरू हो गया है। सुबह में सड़कें, खेत व पौधों पर बारिश की तरह बूंदें व भींगी दिख रही है। बीते 25 दिसंबर को छोड़ 12 दिनों से जिले में धूप नहीं निकलने से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने आगे भी कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की आशंका जताई है। केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि चार जनवरी तक कड़ाके की ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। जेट स्ट्रीम की वजह से हिमालय की बर्फीली हवा चंपारण में पहुंच रही है। लगातार धूप नहीं निकलने से दिन में भी लोगों को अत्यधिक ठंड का एहसास हो रहा है। अगले चार जनवरी तक तापमान में और कमी दर्ज किये जाने की आशंका है। मंगलवार को अधिकतम ता...