जौनपुर, सितम्बर 17 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जमालपुर गांव में मंगलवार को दिन में ही घर में घुसे चोर 50 हजार रुपये नगद और आभूषण उठा ले गए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। गांव निवासी सुशील मौर्य मछलीशहर नगर में ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाते हैं। वह पति-पत्नी दिन में दुकान पर चले गए थे। मंगलवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे उनका बेटा कमरे में ताला लगाकर कोचिंग पढ़ने के लिए चला गया। घर को खाली देख चोर मकान से सटे नीम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर कमरे में अंदर पहुंचे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 50 हजार रुपये नगद, एक सोने की नथिया और दो जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए। बेटा जब कोचिंग पढ़ कर घर आया तो आलमारी का ताला खुला देख अवाक रह गया। डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी लेकर लौट गई। बता दें कि गां...