भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में भले ही कुछ बढ़ोतरी का रुख देखने को मिला, लेकिन इससे दिन के ठंड की सेहत पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। बीती रात में जहां हल्का कोहरा छाया रहा तो वहीं सुबह में मध्यम कोहरा छाया रहा। वहीं शनिवार की तरह ही रविवार को दिन में ठंड का कहर चला। सर्द पछुआ हवा ने लोगों को कनकनी का एहसास कराया तो वहीं कड़ाके की ठंड ने शहर में कोल्ड कर्फ्यू का माहौल बना दिया। दोपहर 12 बजे तक शहर की सड़क से लेकर बाजार तक सूने रहे। दोपहर बाद करीब दो बजे बादलों से छंटकर धूप हुई, लेकिन ये भी ठंडी हवा के आगे बेअसर साबित हुई। शाम ढलने के बाद एक बार फिर शहर कोल्ड कर्फ्यू की जद में आ गया। दिन का पारा 0.3 डिसे तो रात का पारा 0.6 डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 0.3 डिग्री सेल्सियस त...